10 Most Satisfying And Unique Hotels In the world

Viral sam
0

 10 Most Satisfying And Unique Hotels In the world

जहां दुनिया मे 7 Star Hotels मौजूद है वही बहुत से अनोखे होटल्स पाए जाते है जहां faileties शायद 5 star से कम हो लेकिन वहां रहने में वो मज़ा है जो शायद किसी ओर Hotels में न हो आज आप जानेंगे 20 ऐसे अनोखे हैरान कर देने वाले Hotels जिनका नाम तो शायद इतना famous नहीं पर इनकी facilites जबरदस्त है 

Facts1

Golden Crown ,Finland  ये Glass के Finland के शहर Levi से 10KM की दूरी पर इनथाइ खूबसूरत जमीन पर मौजूद है वैसे तो इस जगह का Temp सर्दियों में -10Degree होता है लेकिन यहां मौजदू ये Glass पूरी तरह से सेंट्रली Heated होते है जो कि किसी भी सूरत में अंदर के Temp को आराम देह रखते है ये Glass Northen Lights की वजह से खास Famous है यानी रात को सोते वक्त खुला आसमान नजरो के सामने रहता है जिसमे न सिर्फ खूबसूरत सितारे बल्कि लाइट्स भी आसमान को बेहद खूबसूरत बनाता है Double Bad Bathroom Heated ओर किचन के साथ साथ इसमें Private Outdoor Heated Pool भी मौजूद है इन Glass में सिर्फ एक दिन का रात गुजारने के किराया 1लाख 12हजार rs है 

Fact 2

New Maxico True के शहर Farmingten से सिर्फ 10Minuteकी दूरी पर ये Kokopellis Cave Hotel दूर से देखने पर ये एक सूखा ओर खुश्क पहाड़ दिखता है लेकिन इसके अंदर एक पूरा Hotel मौजूद है जो पहाड़ को अंदर से ही काट काट कर बनाया गया है Hotel के Bedroom से लेकर Seting area तक एक एक कमरा पहाड़ो को काट काट कर बनाया गया है इसके Hotel में Bedroom living room bathroom ओर किचन भी मौजूद है Cave के बाहर चाहे कितना भी Temp हो लेकिन अंदर का Temp पूरे साल 20Degree रहता है इसके Hotel में एक रात रहना ज्यादा महंगा नही है सिर्फ 26000Rs में यहां एक रात गुजारी जा सकती है 

Facts 3

Nintherland के सहिल्स समंदर पर ये है एक ओर अनोखा Hotel इस तस्वीर ना ये Sheep Hotel ना ये कमरा है और ना ही ये Bus है बल्कि Hotel है ये बहुत बड़ी Crane जी हां Sheeps को उठाने वाली ये मजबूत Crane खुद एक Hotel है जो nitherland के शहर Haling में मौजूद Dromen Aan Zee के नाम से फेमस है Lifts की मदद से ऊपर मौजूद इस Cabin में जाते ही एक शानदार कमरा मिलता है जिसकी window से समंदर के अनदेखे मंजर मिलते है इसके साथ साथ roof Top पर जाने का रास्ता भी मौजूद है और अगर View पसंद न आये तो Crane का रुख भी बदल सकते है हर वक़्त मौजूद है 

Facts 4

Costarica के घने जंगल मौजूद एके Boying 727 Hotel ये Plane 1965 का Model है जिसको The 727 Fuselage Home  भी कहा जाता है बाहर से इस Plane को Original हालात में रखा गया है जबके अंदर से इसको पुुुरा Refurbished करके इसके अंदर एक Guest House बनाया गया है इस Airplane Guest House से जंगल और समंदर के अनदेखे मंजर आजमाए जा सकते हौ Bedrooms ओर Bathroms के साथ साथ इसमें किचन भी मौजूद है जहां अपनी मरजी के खाने पकाकर Gallery में बैठ कर खाएं जा सकते है इस Airplane Guest House में एक रात गुजरने का किराया सिर्फ 30000 है


Facts 5

2018 में बनाया जाने वाला ये अनोखा Hotel china ले शहर संघाई में मौजूद है ये Hotel अनोखा इस वजह से कहलाता है क्योंकि एक Angel से देखने पर ये Under Ground नजर आता है जबकि दूसरे Angel से देखने पर ये Under Water भी नजर आता है चारो तरफ से बंद बहुत बड़े खड़े को इस्तमाल करके इसमें 5 Star  Intercontinental Wonderland बनाया गया है जबकि खड़े के बकाया हिस्से में पानी डालकर Artificial Touch का भी लुत्फ उठा सकते है सिर्फ इतना ही नही बल्कि इस Hotel के कई Rooms Underwater भी बनाया गया है जिनमे एक रात का किराया 87000 Rs है 

Facts 6

Sweden अपनी हरयाली ओर खूबसूरती की वजह से वैसे भी बहुत फेमस है लेकिन इस खूबसूरती का मज़ा तब डबल हो जाता है जब यहां Harads के जंगलात में बने Tree Hotel में एक रात गुजारी जाए जिन Tree हाउस में रहने का ख्वाब ख्वाब ही रह जाता है वो यहां हकीकत में मौजूद है जि हा ये Tree Hotel जंगल के बीचो बीच बिल्कुल खामोश ओर पुरसुकून माहौल में बनाया गया है जहां अलग अलग Design के Tree House मौजूद हहै ये Tree House दरख्तों पर 10Meter ऊपर बनाया गया है जहां जंगल मे रहने का अनोखा experice लिया जा सकता है हर Tree House के अंदर Luxirus Bedrooms बनाये गए है और Toilets दिए गए है जबकि दरख़्त पर बैठे बैठे अपनी मर्जी के खाना Order किया जा सकता है इस Tree Hotel के एक Double Bed tree House में रहने का किराया 45000 Rs है 


Facts 7 

Nitherland के शहर Entername में मौजूद Crane Hotel Faralda जमीन से 50 Meter ऊपर बनाया गए Bedrooms के साथ साथ Bathtub ओर Living Room भी मौजूद है चाहे शहर के अजीब गरीब नजारे देखने हो Crane के ऊपर के Walk करने का मन हो या फिर Excitement में Crane के ऊपर से Jump मारने का Mood हु ए Crane Hotel हर किस्म के अनोखे Experience के लिए बनाया गया है जहां पर एक रात गुजारने के किराया 70000rs है 

Facts 8

England के समंदर में मौजूद Portsmouth's 2.5 KM दूर ये दुनिया का वाहिद ऐसा Hotel है जो चारो तरफ पानी से घेरा हुआ है और जो No Mans Land Fortके नाम से जाना जाता है पानी के बीचों बीच ये Balding World War 2 में portsmouth के Protection के काम आती थी जिसको 2015 में Hotel में तब्दील कर दिया गया इस Hotel में Luxurious Bedroom के साथ साथ Infoor Swiming पुल सोना Spa Baar ओर Vip के लिए दो Heliped भी मौजूद है क्योंकि Hotel की privacy की वजह से यहां आने वाले Guest ज्यादा तर Vip होते है Fort की हालत जितनी बाहर से देखने पर खस्ता देखने को मिलती है उतनी ही अंदर से बेहद खूबसूरत है और यहां के नजारे का कोई जवाब नही Bedrooms की Window से जिस तरफ भी नजर दौड़ाई जाए वहां पानी ही पानी नजर आता है इस Hotel में सस्ते से सस्ते कमरे का किराया 75000Rs है 

Facts 9.

NewZealand में Littel River नामी एक छोटी सी बस्ती है जहां पर ये अजीबो गरीब Hotel मौजूद है जो SILO stay के नाम से जाना जाता है देखने मे ये किसी Factory के Boiler लगते है लेकिन असल मे ये एक Luxurious Hotel है new Zealand में इन silos में ज्यादातर Agreeculture Stock ओर animal Feed को बारिश से बचने के लिए रख जाता है लेकिन Hotel के मालिक ने इन Silos को Luxurious Hotel में बदल दिया और इस वजह से इसका नाम Silo Stay रखा गया है हर एक Comparmant है जिसमे Bedroom Bathroom किचन ओर Balcony मौजूद है जबके यहां एकरात का किराया सिर्फ 10000 Rs के बराबर है 


Facts 10 

Us में corton Wood नाम से एक छोटी खूबसूरत बस्ती है जहां पर Dog की शक्ल का ये Hotel मौजूद है The Dog Bark Park Inn इस Hotel की वजह से ये जगह काफी फेमस हो गयी है इस होटल में 2 Bedroom है जीसके अंदर सारी डॉग ही रखी गयी है dog में दिलचपी रखने वाले ज्यादातर इसी Hotel में stay करते है जहां पर एक रात का किराया सिर्फ 11000 Rs है 

उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा आपलोगो के प्यार का बहुत बहुत सुक्रिया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)