दुनिया के 6 सबसे सुरक्षित इंसान | 6 Safest People in the world

दुनिया के 6 सबसे सुरक्षित इंसान | 6 Safest People in the world



दोस्तों आज मैं आपको 6 सबसे महफूज शख्सियत के बारे में बताने वाला हूं पहले नंबर पर ना तो अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप है और ना तो और ना ही पहला नंबर मलकाय ब्रितानिया का है तू आखिर है कौन पहले नंबर पर जो दुनिया का सबसे महफूज इंसान है चलिए जान लेते हैं

नंबर 6 Muhammad bin salman ~

मोहम्मद बिन सलमान जो सऊदी अरबिया की ताकतवर सियासी पर हुकूमत चला रहे हैं मोहम्मद बिन सलमान और उनकी फैमिली दुनिया में सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं जब से मोहम्मद बिन सलमान पर हाफिज जमाल कसों की कत्ल का इल्जाम लगा है तबसे मोहम्मद बिन सलमान के दुश्मनों में इजाफा हो गया है शहजादे की सिक्योरिटी में एक हजार लोग तैनात हैं 1000 लोग ना सिर्फ फौजी हैं बल्कि साइबर सिक्योरिटी में भी माहिर हैं इसके अलावा शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने 800 लोगों को और सिक्योरिटी टीम में रखने के लिए कहा है पिछले 2 सालों में शहजादे के सिक्योरिटी के ऊपर 20 मिलियन डॉलर का खर्चा हो चुका है

नंबर 5 Queen ilizabeth ~

शाही रुतबा रखने के अलावा लोगों से मिलना जुलना भी रहता है लेकिन इन सब में सिक्योरिटी का बड़ा मसला होता है खासकर आज की दुनिया जब भी क्वीन एलिजाबेथ किसी से मिलने जाती हैं तो सबसे पहले उनके सिक्योरिटी गार्ड उस आदमी और उस जगह के बारे में सब कुछ पता लगा लेते हैं और इसके अलावा क्वीन एलिजाबेथ कि अपनी गॉड्स मौजूद होते हैं जिनका मकसद सिर्फ क्वीन एलिजाबेथ को बचाना रहता है और क्वीन एलिजाबेथ जहां भी सफर करती हैं उनके साथ ही उनके बॉडीगार्ड्स मौजूद होते हैं और आगे पीछे बहुत सारे पुलिस की टीम रहते हैं जिनका काम रोड किलियर करवाना रहता है

नंबर 4 The pope Francis ~

जिनको दुनिया का कैथोलिक चर्च का हेड भी कहा जाता है इनकी सिक्योरिटी गार्ड को देखकर लगता है कि यह किसी पुराने जमाने के लोगों का स्टाइल है लेकिन सच यह है कि यह सभी लोग मिलिट्री फोर्स के हैं और इनकी मिलिट्री सबसे बेहतरीन फौजियों को चुनकर बनाई जाती है पॉप की सिक्योरिटी करना बॉडीगार्ड को वाकई मुश्किल होता है क्योंकि पाप जहां भी जाते हैं लोगों से हाथ मिलाते हैं और बच्चों को हाथ में लेते हैं बॉडीगार्ड को किसी के साथ भी बदतमीजी से पेश आना मना है क्योंकि पॉप को लोगों से मिलना जुलना बहुत अच्छा लगता है लेकिन बॉडीगार्ड को इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पॉप की हिफाजत करनी होती है

नंबर 3 Kim jong ~ 

किम जोंग नॉर्थ कोरिया की प्रेसिडेंट है इनकी ऐसी हुकूमत है की अपोजिशन का कोई कांसेप्ट ही नहीं है इनको अपने खिलाफ किसी को बात करना जरा भी अच्छा नहीं लगता किम जोंग ऐसी शख्सियत नहीं है जिनको लाइटली लिया जाए 2013 में किम जोंग में अपनी सगी चाचा को किसी केस में फांसी चढ़ावा दिया था इसके अलावा इनके भाई के ऊपर ही किम जोंग को मारने का इल्जाम लगा दिया 2017 नॉर्थ कोरिया के हुकूमत की स्टेटमेंट के हिसाब से यूनाइटेड स्टेट के सीआईए साउथ कोरिया कि एजेंसी ने मिलकर किम जोंग को मरवाने का प्लान बनाया था जिसको नाकाम बना दिया गया था लेकिन उसके बाद किम जोंग की सिक्योरिटी को और बढ़ा दिया गया अब उनके 90 हजार सिक्योरिटी गार्ड किम जोंग को महफूज रखने के लिए तत्पर रहते हैं और किम जोंग की गाड़ी के आगे पीछे बहुत सारे मार्शल आर्ट सूखे हुए लोग रहते हैं पर इसमें भी एक दिक्कत है की मार्शल आर्ट की कद प्रेसिडेंट की कब से ज्यादा नहीं होना चाहिए और किम जोंग की हाइट 5 फुट 5 इंच है जब भी किम जोंग की गाड़ी धीमे होती है तो पता नहीं कहां से मार्शल आर्ट की टीम आगे पीछे घूमने लगते हैं जब भी प्रेसिडेंट कहीं जाने के लिए हवाई उड़ान भरते हैं तो उनके साथ साथ दो प्लेन सिक्योरिटी के लिए और उड़ती है किसी को यह तक नहीं पता होता है कि किम जोंग किस प्लेन में सफर कर रहे हैं

नंबर 2 Donald trump ~ 

डोनाल्ड ट्रंप के का पॉलिटिक्स पर अगर नजर डालें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कितने दुश्मन पाल रखी है इसलिए डोनाल्ड ट्रंप की हिफाजत के लिए कड़ी सुरक्षा की जाती है डोनाल्ड ट्रंप एक अलग से एक हजार लोगों की फौजी है प्रेसिडेंट के प्रोटोकॉल में रेस्पॉन्सिव टीम है एक शिल्ड केबिन है और एक यूनिट है जो प्रोटोकॉल या केमिकल है जो हर वक्त डोनाल्ड ट्रंप के साथ रहता है इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के प्रोटोकॉल मे मेरिन वन हेलीकॉप्टर भी है यह आर्मी 24 घंटे डोनाल्ड ट्रंप को महफूज रखने के लिए होती है इसके अलावा जिस हवाई जहाज में डोनाल्ड ट्रंप सफर करते हैं वह सबसे महफूज जहाज होता है डोनाल्ड ट्रंप के सिक्योरिटी के ऊपर इतना खर्चा आता है इतना खर्चा बराक ओबामा तीन बार में करेंगे हाल ही में ट्रंप की एक गाड़ी के ऊपर 16 मिलीयन डॉलर का खर्चा आया है उस गाड़ी में बुलेट प्रूफ कांच होने के अलावा इमरजेंसी खून इमरजेंसी ऑक्सीजन सप्लाई और तमाम चीजें मौजूद है जो एक हॉस्पिटल में रहता है

नंबर 1 Vladimir putin ~ 

पॉलिटिक्स में आने से पहले प्यूटन रशियन फंटूश सिक्योरिटी सेंटर के लिए काम करती थी प्यूटन एक ऐसी शख्सियत है जिनके बहुत ज्यादा दुश्मन हैं और इनकी सिक्योरिटी के लिए 3000 ऑफिसर है जो दिन रात प्यूटन की सुरक्षा में लगे रहते हैं प्यूटन कहीं पर जाते हैं तो सबसे पहले उस एरिया को स्कैन किया जाता है अच्छी तरह से तलाशी ली जाती है ताकि अच्छा से अच्छा सिक्योरिटी का फायदा प्यूटन को मिल सके लेकिन फिर भी कुछ लोग जो प्यूटन के दुश्मन है उनको पहले से ही जानकारी हो जाती है लेकिन इतने सारे गार्ड के होने के कारण खतरा टल जाता है प्यूटन के गॉड्स ऐसे वैसे गार्ड्स नहीं है एक-एक गार्ड को लाखों डॉलर तनख्वाह दी जाती है और बड़ी-बड़ी घर लग्जरी गाड़ियां भी दी जाती है प्यूटन ने अपनी गार्ड्स को इतनी चीजें दे दी है कि अगर गार्ड को कोई प्यूटन के खिलाफ खड़ा करेंगे तो गार्ड्स कभी भी खड़ा नहीं होंगे और यही कारण है की प्यूटन दुनिया के सबसे महफूज इंसान है

दोस्तों यह थे दुनिया की वह 6 लोग जो सबसे महफूज लोगों में से हैं मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ