independence day 15 August को ही क्यों मनाया जाता है , 15 अगस्त को क्या हुआ था

independence day 15 August को ही क्यों मनाया जाता है , 15 अगस्त को क्या हुआ था 

दोस्तों आज इस Article में मैं आपको पंद्रह August के बारे में बताऊंगा जिसे हिंदी में स्वतंत्रता दिवस भी बोला जाता है और English में independence day भी बोला जाता है.दोस्तों, इससे जुड़ी मैं आपको सारी छोटी बड़ी जानकारी दूंगा 

यह 15 August को ही क्यों मनाया जाता है ? इस दिन क्या हुआ था ? इस दिन को मनाने का क्या महत्व है? इसके पीछे जो main उद्देश्य है क्या है ? वह सारी जो भीइससे जुड़ी बातें हैं सारी इस Article  में मैं आपको बताऊंगा..

दोस्तों भारत में हर साल पंद्रह August को स्वतंत्रतादिवस हर सौ उल्लास के साथ मनाया जाता है.इस दिन british शासन से भारत को आज़ादी मिली थी.पंद्रह August के दिन को सम्पूर्ण भारतमें राष्ट्रीय और राज पथरीत अवकाश जिसे English में Gazetted Holiday बोला जाता है.इसके रूप में घोषित किया गया है.परंतु क्या आप जानते हैं कि भारत में आखिर 15 August को ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?

दोस्तों, भारत के उपमहाद्वीप के सीमा चौकीपर सत्रवीं शताब्दी के दौरान कुछ European व्यापारियों द्वारा प्रवेश किया गया था.और अंततः British East India Company ने भारत को विशाल सैनिक शक्ति के कारण गुलाम बना लिया.अठारहवी शताब्दी तक भारत में अंग्रेज़ों नेअपना अधिपत्य स्थापित कर लिया था

1857 का विद्रोह , 1857 की क्रान्ति , 1857 का आन्दोलन क्या था 

.देखा जाए तो 1857 में ही अंग्रेज़ों के खिलाफ भारत में स्वतंत्रता क्रांति की शुरुआत हो चुकी थी.इस विद्रोह को सिपाहियों का विद्रोह, 1857 का विद्रोह, इत्यादि कहा जाता है.इस विद्रोह के द्वारा भारत को नियंत्रण मुक्त करने का एहसास british राज को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने दिलाया था.दोस्तों भारतीय राष्ट्रीय congress अधिवेशन उन्नीस सौ उनतीस लाहौर में हुआ था जहां पर भारत नेपूर्ण स्वराज की घोषणा की थी.उन्नीस सौ तीस से उन्नीस सौ सैंतालीस के beach कई आंदोलन हुए जिनमें से एक है सविनय अवज्ञा आंदोलन जिसे गांधी जीने 1930 में शुरू किया था जिसका अर्थ है बिना हिंसा के किसी भी सरकारी आदेश की अव्यालना करना.दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि द्वितीय मतलब second worldwar के बाद 1947  में British सरकार अस्तोतव्यस्त हो चुकी थी कि वह अब लंबे समय तक भारत को अपनी शक्ति नहीं दिखा सकेगी.भारत के स्वतंत्रता सेनानी लगातार अंग्रेज़ों को भारत छोड़नेपर विवश कर रहे थे और स्वतंत्रता की लड़ाई को डट के लड़े इसलिए भारत को मुक्त करनेका फ़ैसला आखिरकार अंग्रेज़ों ने ही लिया था.

14 August 1947 को भारत के 2 टुकड़े हो गये  

दोस्तों दरसल भारत के तत्कालीन Viceroy Lord Loyes Bound बैठक को British संसद ने 30 June 1948  तक भारत में सत्ता हस्तांतरण का दादू सौंपा था.C राज गोपाल चारी के अनुसार अगर mountbatten ने 30 June 1948 तक इंतज़ार किया होता तो उनके पास हस्तांतरित करने के लिए कोई सत्ता नहीं बचती.इसलिए mountbatten ने August 1947 में ये दातु पूरा कर दिया था.दोस्तों British house of commons में mountbatten की भेजी गई सूचनाओं के आधार पर Indian Independence Bill 4 July 1947 को पेश किया गया था.इस विधायक को British संसद ने तुरंत पारित कर दिया.और इसके अनुसार 15 August 1947 को भारत में British राज समाप्त होना तय हुआ.हालांकि भारत की आज़ादी के बाद हिंदू,मुस्लिम, दंगों के कारण भारत और Pakistan अलग होकर दो स्वतंत्र उप निवेश बने जिन्होंने British Common wealth के तहत रहना स्वीकार किया.

14 August 1947 को पाकिस्तान बना 

मोहम्मद अली जिन्ना Pakistan के प्रथम governor general बने जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री दिल्ली जो कि देश की राजधानी है इस दिन इसमें समारोह रखा गया जहा नेता, स्वतंत्रता सेनानियों, इत्यादियों ने भाग लिया और आज़ादी का जश्न मनाया.दोस्तों जब भारत आज़ाद हुआ था तब भारत के 500 सेज़्यादा रियासतों का भविष्य भी नए देशों पर छोड़ा गया था.इन रियासतों को भारत और Pakistan मेंसे किसी एक को चुना था.कई रियासतें पंद्रह August 1947 से पहले भारत या Pakistan का हिस्सा बन गई और कई आज़ादी के बाद भी किसी भी देश में शामिल नहीं हुई.इस दिन भारत में पतंग उड़ाई जाती है और यह खेल स्वतंत्रता दिवस का प्रतीक है और दूसरा प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस का लाल किला है.जहां हर साल इस दिन भारत के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं.पंद्रह August को भारत को Britishशासन से आज़ादी प्राप्त हुई थी.जिसकी याद में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.हर साल पूरे उत्साह के साथ यह दिन मनाया जाता है.

देश के वीर जवानो ने हमें आजादी दिलवाई 

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भारत के गणराज्य ने 15 August1947 को अंग्रेज़ों के शासन से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की तब से 15 August को British सरकार से आज़ादी मिलने के उपलक्ष्य में भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.भारत के लिए 15 August का दिन अपने पुनर्जन्मका दिन है और एक नई शुरुआत है.दोस्तों पंद्रह August हमारे लिए बहुत गौरव की बात है दोस्तों बेशक हम इस आज़ादी को नहीं लड़े लेकिन हमने किताबों में पढ़ा है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानी थे उनका हमारे ऊपर एक बहुत बड़ा एहसान है.उन्होंने हमें एक  देश से आज़ाद देश दिलवाया.British से आज़ादी दिलाई.कई स्वतंत्रता सेनानी तो ऐसे थे जिन्होंनेअपनी जवानी तक कुर्बान  कर दी

देश के वीर जवानो ने हमें आजादी दिलवाई जिन्होंने अपनी जवानी तक कुर्बान करदी 

.दोस्तों, कुछ नाम जो भारतीय सेनानियों के जो मेरे चाहते हैं उनके नाम जो मेरे जहन में इस time है वह है चंद्र शेखर आज़ाद, सुभाष चंद्रबोस, भगत सिंह, ऐसे काफी ऐसे सेनानी हैं स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने आज हमें इस दिन तक पहुंचाया है.हम एक आज़ाद देश में सांस ले रहे हैं.इनकी बदौलत ही हम ऐसे आज़ादी वाले दिन को मना रहे हैं.ऐसे आजा देश में हम रह रहे हैं.दोस्तों हम कल्पना भी नहीं कर सकते जब हमारा देश गुलाम था तो अंग्रेज़ जो थे वो हमारे ऊपर किस हिसाब सेअत्याचार करते थे और 

15 अगस्त को Flag झंडा खरीदे तो उसे संभाल कर रखे Request है 

दोस्तों चाहे सोने का पिंजरा हो, पिंजरा पिंजरा होता है गुलामी गुलामी होती है दोस्तों.आपका इसके बारे में क्या कहना है वह भी हमें comment box में ज़रूर बताएं दोस्तों.और दोस्तों आज इस Article में  मैंआपको एक बात और कहना चाहूंगा दोस्तों. 15 August पर स्वतंत्रता दिवस Independence Day पर हम अपनी आज़ादी को दिखाने के लिए या हम अपने इस जो ये तो आ रहा है Festival है इसको मनाने के लिए हम सड़कों से या कहीं दुकानों से हम झंडे खरीदते हैं.Flag हमारा जो Indian flag है वो खरीदते हैं.दोस्तों खरीदिए, खूब खरीदिए, अपनी आज़ादी को दिखाने के लिए या अपने देश भक्ति को दिखाने के लिए खूब खरीदिए, अपनी कारों में लगाइए, घरों में लगाइए, झामर जी लगाइए लेकिन दोस्तों मेरी आप लोगों से एक विनती है कि जब पंद्रह August खत्म हो जाता है तो यह नहीं है कि उस झंडे को आप 16 August को सड़क पर नाली में या कहीं ऐसी जगह फ़ेंक दें कि आज के दिन तो हमने देश भक्तिदिखाई और उसके बाद हमने उसे सड़क पर फ़ेंक दिया.नहीं दोस्तों, आप उसको जब तक संभाल कर रखें जब तक वह सामान्य लायक है.अगर वह ऐसे लगता है कि अब यह फ़ट गया है या कुछ ऐसा हो गया है जो हमें फेंकना ही पड़ेगा.तो आप उसे पूरे अच्छी तरीके से तरीके से उसे dustbin में फ़ेंक दिया कुछ ऐसी जगह फ़ेंक दिया जहां उसका dispose off हो सके ऐसा नहीं है कि खुले में फ़ेंक दिया वह पैरों के नीचे आ रहा है उसका सम्मान तो हम नहीं कर रहे हम उसका सम्मान कर रहे हैं हम उसकी बेज्जती कर रहे हैं अपने भारतीय Indian जो flag है उसकी हम बेज्जती कर रहे हैं तो मेरी आप लोगों से यह request है अगर आप जब Indian flag ख़रीदते हैं तो उसको संभाल के रखें.जब तक वो बिल्कुल फेकने लायक ना हो जाए, तब तक उसे फेंके नहीं और फेंके तो उसे अच्छी तरीके से फेंकेंगे तो यह मेरी आप लोगों से इस Article में request है और

 दोस्तों अगर आपको comment box में आज़ादी के बारे में जो भारत की आज़ादी है या जो मैंने यह Indian flag के झंडे के बारे में जो बताया है, इसके बारे में कुछ भी राय है, तो आप comment box में हमें लिख सकते हैं. share कर अपने सारे friends related में ताकि उनको भी यह useful जानकारी मिल सके और comment box में हमें बताएं कि इस 15 August पर आपने क्या किया जैसे पतंग उड़ाई या क्या ऐसा special किया जो आपके लिए यह याद आ रहा है और दोस्तों .धन्यवाद दोस्तों जय हिन्द. 

independence day 15 August को ही क्यों मनाया जाता है , 15 अगस्त को क्या हुआ था , 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है , 15 अगस्त को क्या है , independence day

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ