Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में शनिवार को भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए है

Viral sam
0

 Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR  में शनिवार को भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए है . जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल के भागने लगे . Reacter Scale पर इसकी तीव्रता 5.5 मांपी गई है . पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये है 


झटके महसूस किए गए हैं इस वक्त दिल्ली एनसीआर थर्रा रहा है इस वक्त दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं दिल्ली एनसीआर के इलाकों के अंदर नोएडा के अंदर भूकंप के झटके महसूस किया गया 

उसके बाद से जो खबरें आ रही है उसमें भी भूकंप के झटके महसूस किए गए दिल्ली के अंदर भूकंप के झटके महसूस किए गए गुडगाँव से भी ऐसी खबरें हैं फरीदाबाद से भी ऐसी खबरें हैं यानी की दिल्ली के आसपास भी अगर हम देखे  तो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इसका केंद्र कहाँ है इसकी जानकारी नहीं है कि क्या रिक्टर स्केल पर स्थिती बता रही लेकिन भूकंप के तेज झटके महसूस दिल्ली एनसीआर में हुई है 

इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता रहे हैं

 दिल्ली के एनसीआर के अंदर लगभग लगभग दस से बीस पच्चीस सेकंड तक झटके महसूस किए गए ये बड़ी खबर दिल्ली एनसीआर से जहाँ पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं ये बड़ी खबर इस वक्त हम आपको बता रहे हैं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद जो लोग थे जो अंदर बिल्डिंग में मौजूद थे, एक डर की वजह से वो सुरक्षित जगहों की तरफ भागना शुरू हुए सड़कों पर ज्यादातर लोग इस वक्त मौजूद है हम आपको कुछ दिन में कुछ तस्वीरें भी दिखाएंगे जहाँ पर लोग क्योंकि अब जो भी लोग बिल्डिंग के अंदर थे इंदौर के भूकंप के गाइडलाइन्स के मुताबिक वो सड़कों की तरफ आ गए हैं ज्यादातर लोगों में इस वक्त डर की स्थिती देखी गई दिल्ली एनसीआर के अंदर भूकंप के झटके महसूस किए गए नोएडा से भूकंप के तेज झटकों की खबर है 

इसके अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से भी ऐसी ही खबरें लगातार सामने आ रही है

 इसके साथ ही साथ पड़ोसी राज्यों के अंदर यानी की हरियाणा की बात कर ले राजस्थान की बात कर ले या उत्तर प्रदेश की बात कर ले, यहाँ पर भी झटके महसूस किए गए हैं अब से कुछ ही देर बाद जो तस्वीरें और जो जानकारियां सामने आएंगी वो भी हम आपको बताएंगे भूकंप का केंद्र कहा रहा सबसे बड़ी खबर यही है की इसके अलावा भूकंप के रिक्टर स्केल पर कितनी तीव्रता उसकी मापी गई ये भी एक बड़ी बात होगी अब से कुछ ही देर बाद ये जानकारी हम आपको बताएंगे इस स्टूडियो की लाइट्स आप देख रहे हैं जो की आपको भी नज़र आएंगी क्योंकि जीस वक्त इन लाइफ को जो आप देख रहे हैं विंडो में जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये स्टूडियो की लाइफ है जीस वक्त ये भूकंप आया उस वक्त ये लाइट्स बहुत तेजी से हिलने लगी है क्योंकि ये आइटम्स होते हैं इसलिए जब भूकंप आता है तो सबसे पहले ये हिलते हुए नजर आते हैं और ये लाइट तेजी से चल रही थी राहुल देव आज मेरे सहयोगी मेरे साथ जुड़ गए ज़रा जानकारी के साथ राहुल क्या खबर है

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR  में शनिवार को भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए है, दील्ली में आया भूकम्प , delhi earthquake news, today news, 

 भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए हैं पिछले साल से दिल्ली एनसीआर में झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि इसके सर दिल्ली से बाहर हो सकता है, हिमालयन प्लेस में हो सकता है कसता का शिवालिक रेंज की बात की जाए बस इंतज़ार करना होगा कि किसने दिक्कत पैमाने का है, वो कल पॉइंट कहाँ है और कहा इतना है तब जाके काफी हद तक क्लियर हो पाएगा कि जब दिल्ली एनसीआर में जमीन इसी भूकंप के झटके तेज है तो जहाँ एपी सेंटर है, वहाँ की स्थिती क्या होगी होगा क्या कितनी देर का समय मान सकते हैं कि कितनी देर में ये तभी हम तमाम जानकारी क्योंकि दो महत्वपूर्ण जानकारियां होती है एक दूसरा कितनी कितनी तीव्रता का भूकंप था बिल्कुल फोकल पॉइन्ट इस तरीके से मैंने आपको बताया की अगर फोकल पॉइंट जितना में होगा, जितना नीचे होगा, जमीन के नीचे होगा उतना उसका असर कम होगा लेकिन जितना वो के पास होगा उतना उसका असर ज्यादा हो जाएगा 

और यही वजह होती है कई बार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता सेम होती हैं, सामान्य होती है लेकिन उसका असर देखने में अलग अलग मिलता है ऐसे में देखना होगा कि शिवालिक रेंज में हैं शिवालिक रेंज के ऊपर है जो हमें सूत्र बता रहे हैं कि हो सकता है इस भूकंप का सेंटर हिमालयन हो हालांकि अभी जो पुख्ता खबर आनी है उसने अभी थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा लेकिन उम्मीद की जा रही है आने वाले पांच से सात मिनट में काफी हद तक क्लियर हो पाएगा इसका सैन्टर क्या था फोकल पॉइन्ट किया था और रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप को कितना आंका गया है लेकिन निश्चित तौर से अगर लोगों की बात करें तो एनसीआर में जो बहुमंजिली इमारतें हैं यहाँ पर फ्लोर की उचाई पंद्रह फ्लोर या उससे ज्यादा है वहाँ इसकी तीव्रता ज्यादा थी 

और यही वजह है कि बहुत से लोग अपनी सोसाइटी में बाहर निकल के आ गए तो भय का माहौल है अभी ये भी देखना होगा कई बार अगर कोई बड़ा भूकंप आता है तो उसकी आफ्टर शॉक्स भी होते हैं जीस तरीके से हमने नेपाल में देखा था टर्की में देखा था तो अगर आपको शौक साथ है, आने वाले कुछ मिनटों में तो इस बात से लगाया जा सकता है की ये दिल्ली से दूर हो, लेकिन ये बड़ा भूकंप होगा लेकिन अपचारी के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा लेकिन हाल फिलहाल में अगर देखिये एक साल की अगर हम बात करें दिल्ली एनसीआर के अंदर कई झटके महसूस किए जा चूके हैं जो पांच और छे की तीव्रता तक भी गए थे रीसेंट ये जो अभी हमने भूकंप का झटका महसूस किया है, लगाता रहा है

 झटकों को लेकर आपके क्या विशेषज्ञों से बात हुई ऊपर से बात भी दिल्ली एनसीआर में झटके क्यों देखें अगर दिल्ली एनसीआर की बात कर रही है दिल्ली एनसीआर के पास खुद एक टॉनिक प्लेट जाती है लेकिन दिल्ली एनसीआर ज़ोन फाइव में आता है ज़ोन सिक्स से हल्का सा कम यानी दिल्ली एनसीआर में छह दिखता जमाने का भूकंप आ सकता है और इसके साथ साथ अगर बी छे महीनों में जो मॉनसून की तेज वर्षा हुई है उससे भी बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि वॉलकैनो यानी जिसतरह से ज्वालामुखी पड़ता है या बहुत ज्यादा बारिश होती है उससे टेक्नोनिक प्लेट किसी बीच की दरारों में


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)