8 महंगी बेकार चीजें अरबपति अपना पैसा खर्च करते हैं | 8 Expensive Useless Things Billionaires Spend Their Money On
दोस्तों दुनिया के बहुत सारे लोग पैसा देखकर अंधे हो जाते हैं और फिर अजीब चीजें खरीदनी में दरिया की तरह पैसा बहाने लगते हैं आज मैं आपको 8 ऐसे भी फिजूल खर्चे बताऊंगा जिसके लिए लोगों ने अपने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए और वह भी सिर्फ शोहरत के लिए
8- Expensive Dog Collar - बेशक लोगों को पैसा अंधा बना देता है कई लोग अपनी कुत्ते से बहुत प्यार करते हैं और उसके लिए कॉलर डॉग भी खरीद लेते हैं जिसकी कीमत 24 करोड रुपए हैं कॉलर बनाने वाले कंपनी का नाम है आई लव डॉग डायमंड हॉन्ग कोंग डॉग शो मे एक कुत्ते ने 4 पॉइंट 5 मिलियन का ताज पहना था यह देख कर साबित होता है कि अमीर लोग क्या क्या कर सकते है
7- Gold Shirt - इंडियन दत्ता नाम का एक आदमी था जिसने सोने का शर्ट बनवाया जिसमें 19000000 रुपए खर्चा कर दिए और फिर उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मिला लेकिन कुछ दिनों बाद डाकुओं ने दत्ता को लूट लिया और उन्हें जान से भी मार दिया
6- Gold Phone- दोस्तों क्या जानती है आईफोन 5 सोने का बना हुआ है और कीमत जानते हैं उसकी कीमत है 112 करोड रुपए हैं लेकिन आप सोच रहे होंगे इसमें कुछ खास होगा लेकिन इसमें कुछ खास नहीं है सब कुछ सेम तरह से काम करता है बस उसकी बॉडी सोने का है पर बिलियनर्स को पैसा नहीं शौक पूरा करना रहता है
5- Largest House- दोस्त मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता है मुकेश अंबानी ने अपना घर 27 मंजिले का बनवाया है और उसमें 600 लोग सिर्फ काम करने वाले हैं जो दिन रात घर की देखभाल करते हैं और साफ-सफाई भी अगर बेफिजूल खर्चो की बात करें तुम मुकेश अंबानी की बेटे कि जब शादी हो रही थी तो सिर्फ शादी का कार्ड डेढ़ लाख रुपए था
4- $31 Million Watch Patek Philippe Grand Master Chime 6300a -यह है इस घड़ी का नाम यह घड़ी सिर्फ एक ही बनाया गया था जब इस घड़ी की नीलामी होने लगी एक बंदे ने 232 करोड रुपए में खरीद लिया जिस बंदे ने खरीदा होगा वह जरूर पैसे उड़ाने वाला ही होगा
3- Gold Bathroom- अमेरिकन बॉक्सर माइक ट्रेक्शन कि घर पर सोने का बाथरूम है पर यह सब तो पुरानी हो चुकी है इंग्लैंड में दो सोने का बाथरूम है जिसे एक आम आदमी देख कर बेहोश हो जाएगा और इस बाथरूम की कीमत ₹270000000 की है
2- Haircut- अगर हमारे बाल बढ़ जाते हैं तो नॉर्मल किसी दुकान पर जाते हैं और 100 डेढ़ सौ में कटवा लेते हैं लेकिन ब्रुनेई के सुल्तान के बाल काटने के लिए लंदन से एक आदमी आता है जो सिर्फ बाल काटने के 18 लाख रुपए लेता है वाओ
1- Largest Name- हर आदमी चाहता है कि मेरे प्रॉपर्टी मेरे नाम से जाने जाए इसीलिए ज्यादातर लोग एक बोर्ड बनवाते हैं जिस पर मालिक का नाम होता है लेकिन अबू धाबी में शेख परिवार से शेख हमद बिन हमदान तो हद ही कर दिया उन्होंने एक आईलैंड खरीदा और उस पर मिट्टी को खोदकर अपना नाम लिखवाया नाम लाइट में हो इसलिए उसमें पानी भर दिया गया स्पेस से भी यह नाम दिखता है
दोस्तों कैसा लगा यह आपको आर्टिकल हमें कमेंट करके जरूर बताएं
0 टिप्पणियाँ